मध्य प्रदेश

महाअभियान का दूसरा दिन- वैक्सीनेशन के प्रति उत्साहित है लोग

जिले में महाअभियान के दूसरे दिन 23 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन
रायसेन। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने 21 जून से 30 जून तक चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रति लोग बेहद उत्साहित है। वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन जिले में 23800 से अधिक लोगों ने सेंटर्स पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। जिले के लोगों के जागरूकता का परिचय देते हुए अभियान के पहले दिन की भांति बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर्स पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 23 जून को जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल 115 सेंटर्स पर 19 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध अब तक जिले में कुल 23816 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है और वैक्सीनेशन सेंटर्स पर मतदान की तरह लाईन लग रही है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। कोरेना से बचाव हेतु वैक्सीन सबसे कारगार और सुरक्षित उपाय है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तथा हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करना है।

Related Articles

Back to top button