मध्य प्रदेश
श्रावण मास में किन्नरों ने मांगी दुआ,अच्छी वर्षा, सुख,समृद्धि के लिए नाच गाना कर मांगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मप्र के रायसेन शहर मे श्रवण मास के चलते किनारों ने नाच – गाना कर जोरदार बारिश और कोरोना हमारी समाप्ति के लिए ईश्वर से दुआएं मांगी शहर ओर देश खुशहाल रहे इसकी कामना के लिए दुआएं मांगी।किन्नर नायक गुरु तमन्ना बानो सहित सभी किन्नरो का कहना है कि हम सब सावन मास में नाच गाकर भगवान शिव को मनाते हैं। भगवान सदाशिव से यह प्रार्थना करते है कि जिले में अच्छी बारिश हो फसलों की बंपर पैदावार हो और घर घर में खुशहाली समृद्धि कायम रहे। साथ ही कोरोना जैसी महामारी से लोगो को निजात मिले।