पुलिस के सामने दिखाए युवा कांग्रेसियों ने मंत्री तुलसी सिलावट को काले झण्डे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मंगलवार की शाम के वक्त जिले के बाड़ी आये जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को युवा कांग्रेसजनों और कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे।यह सब प्रशासनिकअफसरों व पुलिस अफसरों के सामने गुजरते वाहनों के काफिले के सामने हुआ। मंत्री
गद्दार सिलावट के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन। मालूम हो कि जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट आज बाड़ी स्थित बारना डेम का निरीक्षण करने आये थे। इस दौरान बैठक आयोजित कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा भी की गई ।
मंगलवार की शाम जैसे ही भोपाल नाके से कस्बा बाड़ी में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित राजस्व व पुलिस अधिकारियों के वाहनों के काफिले सड़कों से गुजरे तो पहले से ही योजनावद्ध तरीके से काले झंडे हवा में लहराते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जनों का हाइवे पर कि या गया विरोध प्रदर्शन घण्टों जनचर्चा का विषय बना रहा।