अधूरा सड़क निर्माण रोजाना दिन रात पर उड़ रही धूल : धूल के गुबार इतने कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण से राहगीरों से लेकर वाहन निकलना मुश्किल, धूल से दुकानदार भी परेशान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। शहर में इन दिनों लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत से गोपालपुर बायपास जोड़ से लेकर सागर भोपाल तिराहे से जिला जेल पठारी तक सड़क चौड़ीकरण नाला नाली निर्माण सौंदर्यीकरण वन वे सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग रायसेन के ईई श्रीकिशन वर्मा द्वारा हाइवे सड़क चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण का ठेका हरियाणा के इंद्रपाल सिंह जिंदल एंड कंपनी को दिया गया है।हालात यह है कि सड़क चौड़ीकरण सौन्दयीकरण का कार्य बेहद घटिया कछुआ चाल से चल रहा है।जो व्यापारियों से लेकर वाहन चालकों राहगीरों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। रायसेन शहर में इन दिनों केनरा बैंक से लेकर सिद्ध मारुति नन्दन मन्दिर पाटनदेव तक प्रतिदिन सड़कों पर धूल ही धूल उड़ रही है। जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सागर भोपाल स्टेट हाइवे रोड पर उड़ रही धूल के गुबार वके कारण आम वलोगों सहित दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गों पर लोगों सहित वाहनों की आवाजाही दिन रात कुछ ज्यादा ही होती है। यहां उड़ती धूल से बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक परेशान हैं। धूल से लोग एलर्जी से ग्रसित हो रहे हैं। इंदु सिंह बघेल, अभिषेक राठौर, भीम सिंह बघेल, राजेश नाथ, ओमप्रकाश अहिरवार आदि का कहना है कि धूल उड़ने से
खांसी दमा, अस्थमा जैसी बीमारियों में इजाफा हो रहा है। उड़ती धूल से आंखों को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में दोपहिया तीन पहिया वाहन से आते जाते वक्त हेलमेट पहनें या चेहरे को ढंकें। आंखों के बचाव के लिए चश्मे का उपयोग करें और श्वांस लेने में धूल न जाए इसके लिए मास्क का प्रयोग किया जाना बेहतर है।
आएदिन फिसल रहे दो पहिया वाहन….
निर्माणाधीन सड़क पर केनरा बैंक से लेकर सिद्ध मारुति नन्दन मन्दिर पाटनदेव तक सड़क पर फैली गिट्टी पर दोपहिया वाहन चालक आएदिन गिर कर लहुलूहान हो रहे हैं।रविवार को दोपहर इंदु होटल के सामने पाटनदेव निवासी बाइक सवार एक युवक फैली गिट्टी में फिसल गया जिससे उसके हाथों पैरों में चोटें आईं।इसके पहले पूर्व पार्षद नरेश छुगानी का बेटा तरुण छुगानी के चेहरे पर गिट्टी उचटकर चोटें लग चुकी हैं।बारिश नजदीक है।ऐसे में अधूरा सड़क नाला निर्माण आमजनों को किसी मुसीबत से कम साबित नहीं होगा।
इस संबंध में किशन वर्मा ईई पीडब्ल्यूडी रायसेन का कहना है कि अधूरे पड़े नालों सड़क चौड़ीकरण कार्य की शिकायतें हमें लगातार मिल रही हैं। एक दो मर्तबा हमने ठेकेदार इंद्रपाल सिंह जिंदल को भी अल्टीमेटम दे चुके हैं। लेकिन सड़क ठेकेदार जिंदल की मनमानी लापरवाही फिर उजागर हुई है।