कृषिमध्य प्रदेश

टिटहरी ने दिए 4 अंडे, अंडों से बारिश का अंदाजा : वर्षों से चली आ रही परंपरा, ग्रामीण और किसानों को आज भी इस पर भरोसा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन क्षेत्र में भीहर साल टिटहरी के अंडों से बारिश का अंदाज बताया जाता रहा है। इस साल भी टिटहरी ने रायसेन बायपास के नजदीक वाटर फिल्टर प्लांट के समीप टिटहरी ने इस साल भी अंडे चार ही दिए हैं। क्योंकि ऋतुएं चार महिनों की ही होती हैं। पर टिटहरी के अंडों के रखने से अंदाज देखा जाता है। यदि किसी की आहट होती है तो लोगों पर हमलावर भी हो जाती है।
इस तरह टिटहरी के अंडों से ही इस साल की वर्षा का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल सामान्य वर्षा होने का अनुमान है। एक माह थोड़ा बारिश अच्छी है। क्योंकि एक अंडे का मुंह जमीन तरफ अंदर की ओर है। बाकी तीन अंडे पट्ट यानि आड़े हैं। यह हमारे ऋषि-मुनियों के अनुसार रिसर्च किया गया अंदाजा है। जो रायसेन के विंदयाचल क्षेत्र में आज भी प्रचलित और मान्य है।
लक्ष्मण लोधी के खेतों के नजदीक वर्षों से टिटहरी अंडे देतीं आ रहीं हैं। वे बताते हैं कि यहां आज भी किसान ग्रामीण और बूढ़े-पुराने लोग अपनी खेती की जुताई-बुवाई इन्हीं टिटहरी के अंडों को देखकर करते हैं जो कुछ हद तक सही और सटीक साबित होती हैं।

Related Articles

Back to top button