गुना में तीन पुलिसकर्मी हत्याकांड को कलेक्टर, पुलिस अधिकारियों ने शर्मनाक बताया
अमर शहीद स्थल पर नेताओं, जनप्रतिनिधियो सहित एसपी, कलेक्टर ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। गुना जिले में ब्लैक हिरण का शिकार करने आए हथियारों से लैस पेशेवर शिकारियों से तीन जाबांज पुलिस कर्मियों से उनकी मुठभेड़ हुई।जिसमें शिकारियों ने लाइसेंसी बंदूकों से हमला कर जबरदस्त फायरिंग की थी। जिसमें शहीद पुलिस आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम मीणा और एसआई राजकुमार जाटव की मौत हो गई थी। इधर रविवार की शाम करीब सवा 7 बजे महामाया चौक के समीप अमर शहीद स्तंभ के नजदीक उनके चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, आरआई पुलिस बीएस चौहान, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे, ट्रैफिक एएसआई जशवंत शर्मा, सतीश जलवान, हरिओम चौबे, मुकेश चौरसिया, हेड कांस्टेबिल संतोष नागर, श्याम सिंह, दुर्गेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, शिवराज सिंह कुशवाह, हनुमंत सिंह राजपुरोहित, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, दिनेश शर्मा एडवोकेट, संतोष साहू, राममोहन बघेल, बबलू ठाकुर, भगवान दास पटवा, कमलेश कुमार, जगदीश नामदेव एडवोकेट, बीजेपी नेता चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, कैलाश ठाकुर, रामकुमार साहू, कन्छेदी चक्रवर्ती, मोहन चक्रवर्ती, श्रीकांत खटीक, श्री हिउस के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति, बंटी चक्रवर्ती, हल्ला महाराज, डॉ अरविंद ताम्रकार, वीरू ताम्रकार आदि उपस्थित हुए। इसके पहले मौजूद जनसमुदाय द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिस कर्मियों एसआई को सच्ची श्रद्धांजलि दी।