कटकहरी नदी किनारे सड़क क्षतिग्रस्त, दुर्घटना को दे रही आमंत्रण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान से टोला मोहला मार्ग जाने वाली सड़क पहली बारिश में ही परखच्चे उड़ गए लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सब ठीक दिख रहा है और उसके द्वारा उक्त जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। ग्राम टोला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता परशुराम मिश्रा ने बताया कि उमरियापान टोला मार्ग स्थित कटकहरी नदी किनारे का सड़क का आधा हिस्सा कट गया है जिससे वाहन चालक व राहगीरों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और कभी कभी इन्हीं गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है इसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही । यदि विभाग द्वारा इसी तरह से अनदेखी की जाती रही तो निश्चित ही किसी दिन बड़ी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रतिवर्ष शासन द्वारा बारिश के पूर्व सड़क मरम्मत के लिए केई लाखों रुपए आवंटित होते लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा कागजों में सड़क मरम्मत कार्य दर्शाकर शासकीय राशि का बंदरबांट कर लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे सड़क का नीचे का हिस्सा बहने का मतलब है कि पानी के कटाव या बहाव के कारण टूट गया है। जिससे यातायात बाधित हो सकता है या खतरा पैदा हो सकता है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या से निपटने के लिए, नदी के किनारे सड़क की मरम्मत कार्य और कटाव को रोकने के लिए तटबंध या सुरक्षा दीवारें बनाई जाएं।



