मध्य प्रदेश

ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे अभ्यर्थी पर हार्ड कॉपी लगाना जरूरी

पंचायत चुनाव : पंच व सरपंचों के नतीजों की घोषणा विकासखण्ड और जनपद सदस्यों की मुख्यालय से
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन

रायसेन।
आगामी माह जनवरी फरवरी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम इन्तजाम शुरू हो गए हैं।दरअसल इस बार पंचायत चुनाव हाईटेक तरीके से शांति पूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन तरीके सेलैपटॉप, डेस्कटॉप, साइबर कैफों और कियोस्क सेंटरों पर तथा लोक सेवा सेंटरों पर भरे जा सकेंगे।
नामांकन जमा करते वक्त अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो व्यक्तियों को ही रिटर्निंग अधिकारी के पास ले जा सकते हैं। पंचायत चुनाव में 8 घण्टे तक चलने वाले मतदान में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे ने मतदाताओं से यह अपील करते हुए बताया कि वोटर शत प्रतिशत मतदान करने में कोई कसर नहीं रखें। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर आदेश देते हुए कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। गांवों में जो विभिन्न योजनाओं के तहत जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वे लगातार चलते रहेंगे।नवीन निर्माण कार्य, नये हितग्राही टेंडर आदि जारी नहीं हो सकेंगे।
बस उन्हें नामांकन पर्चे की हार्ड कॉपी निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराना होगा। जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों को अपना नामांकन पर्चा जिला मुख्यालय पर चुनाव रिटर्ननिंग आफिसर के समक्ष जमा करना होगा।वहीं जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को जनपद मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र विकासखण्ड मुख्यालय पर जमा करने होंगे। पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थियों को नामांकन पर्चा विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर स्तर पर भर सकते हैं।
किसको कितनी जमानत राशि भरना पड़ेगी….
जिला पंचायत सदस्यों को ₹ 8000 रुपये
जनपद पंचायत सदस्यों को ₹ 4000 रुपये
सरपंचों पदों के लिए ₹ 2000 रुपये
पंचों के लिए ₹ 400 रुपये नामांकन शुल्क लगेगी।
अजा/अजजा और ओबीसी और महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत राशि जमा करना पड़ेगी।
जिले में जिला पंचायत की यह है मौजूदा स्थिति…..
जिला पंचायत वार्ड संख्या 17
जनपद पंचायत सांची में संख्या 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 77, पंच वार्ड संख्या 1392
जनपद पंचायत गैरतगंज वार्ड 14, ग्राम पंचायत 51, पंच वार्ड संख्या 858
जनपद पंचायत बेगमगंज वार्ड 15, ग्राम पंचायतों की संख्या 60, पंच वार्ड की संख्या 1038
सिलवानी में जनपद पंचायत वार्ड 19, ग्राम पंचायतों की संख्या 67, पंच वार्ड संख्या 1185
उदयपुरा में जनपद पंचायत वार्ड 20, ग्राम पंचायत की संख्या 68, पंच वार्ड संख्या 1180
जनपद पंचायत बाड़ी वार्ड 25, ग्राम पंचायतों की संख्या 103, पंच वार्ड संख्या 1765
जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज वार्ड 24, ग्राम पंचायतों की संख्या 68, पंच वार्ड संख्या 1163
ऐसी होगी मतगणना…..
पंच एवं सरपंच पद की-मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य विकास खण्ड मुख्यालय पर।
पंच और सरपंच पदों के मतों का सरलीकरण विकासखण्ड स्तर पर करने के उपरांत चुनाव परिणाम की घोषणा मुख्यालय पर सरलीकरण के बाद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button