मध्य प्रदेश
साईंखेड़ा के स्टेट हाईवे 44 पर लगा जाम, प्रशासन उदासीन
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा। नगर निकाय क्षेत्र साईंखेड़ा में लगने वाले हाट बाजार में इतनी अधिक भीड़ लग रही है कि वाहन तो क्या लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। बुधवार शाम 6:00 बजे साईंखेड़ा से निकलने वाले गाडरवारा रायसेन स्टेट हाईवे 44 पर बीच बाजार में दुकान लगने एवं वाहन खड़े होने से इतनी अधिक भीड़ लग जाती है कि घंटों जाम की स्थिति बन जाती है, और यातायात को सुचारु रुप से चालू कराने पर कोई प्रशासन ध्यान भी नहीं दे पा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने हाट बाजार को राजमार्ग से अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग की है।