मध्य प्रदेश

विदयालय में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव कृष्ण स्वरूप में आए नन्हें मुन्ने भैया बहिन

सिलवानी। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें शिशु वाटिका व प्राथमिक के भैया कृष्ण स्वरूप में विद्यालय उपस्थित हुए। कृष्ण स्वरूप में आये भैया बहनो का तिलक पूजन कर आरती की गई एवं उन्हें उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी के व्याख्याता दिनकर शांडिल्य, अतिथि के रूप में गोविन्द नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर शिवाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष किशोरसिंह शेखावत द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्त शांडिल्य द्वारा कहा गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने की परम्परा शिशु मंदिर विद्यालयों द्वारा प्रारम्भ की गई। ऐसे कार्यक्रम हमेशा समाज को प्रेरित करते है और युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कृति के पथ पर चलने की शिक्षा भी देते है। वास्तविक सुख भौतिकवाद में नही बल्कि आध्यात्म में होता है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर भजन की प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें दिनकर शाण्डिल्य द्वारा तबला व गोविन्द नामदेव, गौरव मेहरा, बहिन नीलू चौरसिया, कपिल चौरसिया आदि गायकों द्वारा भजन की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं के मन मोहा।
कार्यक्रम में बच्चों के पालक, पूर्वछात्र, भैया बहिन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button