मध्य प्रदेश

सालभर में 327 रु.महंगी हुई रसोई गैस सब्सिडी भी 200 से घटकर 58 रु. रह गई

हाय महंगाई डायन: कुकिंग गैस के बढ़ रहे दामों से गड़बड़ा रहा मध्यम वर्गीय परिवारों के किचन का बजट, लोग बोले नाम के लिए सब्सिडी क्यों दे रहे हैं ये भी बंद कर दें
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवारों के घर का मासिक बजट गड़बड़ाने लगा है।जिससे वह बेहद परेशान हैं। दरअसल साल भर में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में 327 रुपये मूल्य वृद्धि हो चुकी है। जबकि पहले से मिलने वाली रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पहले से हटकर अब 58 रुपये रह गई है। अब तो गृहणी और आम आदमी यह भी कहने लगे हैं कि नामचार के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी आखिर क्यों दे रही है उसे यह भी बंद कर देना चाहिए। पहले सरकारें ही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने का मोबाइल पर मैसेज भेज रही थीं।
अब तो सरकार धीरे धीरे सरकार ही सब्सिडी खत्म करती जा रही है। रसीई गैस के अलावा खाने पीने की चीजों में भी सालभर में खासी तेजी आई है।इसीलिए कोरोना महामारी के इस दौर में गरीब ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय लोग भी बेहद हैरान परेशान हैं। हम आपको यह बता दें कि पहले रसोई गैस सिलेंडर रिफलिंग के लिए 756 रुपये लगते थे। इसमें 200 रुपये की सब्सिडी भी मिलती थी। इस तरह उपभोक्ताओं को यह रसोई गैस सिलेंडर 556 रुपये में मिल जाया करता था। लेकिन अब गैस सिलेंडर की रिफलिंग 941 रुपये में होने लगी है। जबकि इस पर सब्सिडी सिर्फ 58 रु.मिल रही है। इस प्रकार रसोई गैस सिलेंडर की रिफलिंग 883 रुपये की पड़ रही है। मौजूदा समय में बने ऐसे हालातों में लोग उफ़ नहीं करें तो क्या बात है।
रायसेन शहर की दोनों गैस एजेंसियों से 32 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन हैं। गृहणियों सहित आमजनों का कहना यह है कि सरकारें 58 रुपये की सब्सिडी क्यों दे रही है। वास्तव में उन्हें यह नामचार की सब्सिडी भी बंद कर देना चाहिए। इससे लोगों को यह भान तो होगा कि रसोई गैस के पूरे दाम चुका रहे हैं। उन्हें रसोई गैस सिलेंडरों की छूट का फायदा बिल्कुल नहीं दिया जा रहा है।
अब गरीबों के लिए रसोई गैस सिलेंडर समेत मुफ्त कनेक्शन……
शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2.0 के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। इसमें पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन के साथ साथ गैस सिलेंडर एवं चूल्हा प्रथम रिफिल हाट प्लेट मुफ्त मिलेगा।
इसके लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पात्र श्रेणी के लोगों इस श्रेणी के गरीब हितग्राहियों को शामिल करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button