मध्य प्रदेश

जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर बाइक चालकों में टकराई एक की मौके पर मौत

गोविंदसिंह झांसी रिफर के दौरान रास्ते में मौत
रिपोर्टर ; मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। लहर बुजुर्ग सामने से आ रही जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर बाइक को मारी टक्कर बाइक पर 3 लोग सवार थे जेसीबी क्रमांक यूपी 93 बीटी 8536 चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी और घटनास्थल से जेसीबी सहित भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस को सूचना लगते ही जेसीबी एवं चालक को पकड़ लिया। घटना करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है। एक की घटनास्थल पर मौत हो गई 2 को झांसी रिफर के दौरान रास्ते में मौत मृतक गजेंद्र बेड़िया उम्र 32 , मृतक गोविंद सिंह 32 साल एवं बाबू पाल उम्र 35 लिधौरा टोरी निवासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार में उपचार के दौरान एक को झांसी रेफर कर दिया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई तीसरे बाबू पाल की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका नौगांव में इलाज चल रहा है । पुलिस ने मृतकों का पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन जांच पड़ताल में जुटी।

Related Articles

Back to top button