कमल याज्ञवल्क्य बने “असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन” के बरेली-बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष

असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी की अनुमति एवं वरिष्ठों की सहमति से हुआ मनोनयन
रिपोर्टर: जगदीश जोशी
रायसेन। रायसेन जिले के पत्रकार एवं संस्कृति-चिंतक कमल याज्ञवल्क्य को “असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन” के बरेली-बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रकाश तिवारी तथा जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी की सम्मिलित सहमति एवं अनुशंसा से दी गई है। यह जानकारी यूनियन के जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी ने देते हुए बताया कि कमल याज्ञवल्क्य करीब तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रकाश तिवारी ने कहा कमल याज्ञवल्क्य इतिहास और ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहरों के शोध एवं संरक्षण के साथ ही इनके पुनर्स्थापना के लिए भी पत्रकारिता के माध्यम से काम में निरन्तर सक्रिय हैं।
याज्ञवल्क्य ने कहा, पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा मेरा धर्म
कमल याज्ञवल्क्य ने सभी बरिष्ठों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संगठन की मर्यादा का पालन करते हुए पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा तथा सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। यह मेरे लिए कर्तव्य, सौभाग्य और उत्तरदायित्व का विषय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बरिष्ठों के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तर पर संगठन की सक्रियता और मजबूती के लिए काम करूगाँ।



