मध्य प्रदेश

कानूनी कार्रवाई की जाए और ग्राम को भयमुक्त किया जाए : ग्राम वासी

ग्राम की शांति भंग करने एवं ग्रामवासियों के विरूद्ध झूठे प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दिए जाने पर ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। ग्राम के जयपाल केवट एवं उसके परिवार की महिलाओं के द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ग्राम की शांति भंग करने एवं ग्रामवासियों के विरूद्ध झूठे प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दिए जाने से नाराज ग्राम उमरझिर के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को तहसील, थाने, एसडीओपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 15 नबंवर को देवउठनी एकादशी पर मढ़ई मेले का आयोजन एवं बिरसा मुण्डा जयंती का आयोजन ग्राम उमरझिर में किया गया था जिसमें सरपंच पुत्र आशीष गौर अपना दायित्व निभा रहे थे। उसी मौके पर जयपाल केवट पिता छिदामी केवट और उसके दोनों पुत्रों के द्वारा आशीष गौर के ऊपर छुरी से हमला कर दिया जिससे कार्यक्रम अस्त व्यस्त हो गया और उपस्थित जनसमूह में भय का वातावरण निर्मित हो गया। इस घटना से पूर्व भी जयपाल केवट और उसके परिवार के द्वारा ग्रामवासियों के साथ अभ्रदता करता और धमकी देता उसके परिवार की महिलाएं भी हरिजन एक्ट एवं धारा 376 की धमकी देकर लोगों से हफ्ता वसूली करती है। इन लोगों के द्वारा ग्राम में भय का वातावरण निर्मित कर रखा है। ग्राम में जो टेपर बना है जो जयपाल केवट के घर पर बना है और उस पर ग्राम का कोई व्यक्ति निकलता है तो वह उनके साथ मारपीट करता है और धमकी देता है कि यदि कोई रिपोर्ट करने जाता है तो वह उसे जान से मार देगा और अन्य किसी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देता है। वह दारू का अवैध व्यापार करता है और जानवरों के शिकार का कार्य भी उसके अवैधानिक रूप से किया जाता है। जयपाल एवं उसके परिवार के विरूद्ध पूर्व से भी आपराधिक रिकार्ड है। उसके ग्राम में रहने से ग्रामवासी काफी परेशान है और ग्राम में भय का वातावरण है तथा जयपाल केवट का परिवार ग्राम में अशांति फैलाकर असामाजिक कार्य में लिप्त रहता है। ऐसा व्यक्ति जो आपराधिक प्रवृत्ति का वह ग्राम के लिए ठीक नहीं है, ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर ग्राम की परिशांति को कायम किया जाए जिससे भय का वातावरण दूर हो सके। ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जयपाल केवट और उसके दोनों पुत्रों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और ग्राम को भयमुक्त किया जाए। इस दौरान नितिन गौर, अंकित ठाकुर, विक्रम गौर, कमोद सिंह, अशोक पटेल, राजकुमार, अंजेश गौर, धर्मदास आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button