विद्यार्थी परिषद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
सिलवानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में समरसता सप्ताह के तहत भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिसमें भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर फूल, माला, तिलक कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बौद्धिक कार्यक्रम रखा गया। बौद्धिक कार्यक्रम उनके जीवन पर प्रकाश डालने से पता चलता है कि उनके जीवन में क्या हुआ और किस प्रकार उन्होंने समाज और देश कल्याण किया लेकिन हम सभी लोगों को उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए इस समाज को उनकी राह पर चलने के लिए कहा गया। जिससे समाज व देश को नई दिशा प्राप्त हो। उनके द्वारा भारतीय संविधान का निर्माण किया गया और उन्हें भारत रत्न की भी प्राप्ति हुईं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबा साहब ने बचपन से लेकर आखिरी तक छात्रहित के अनेक कार्य किये। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस की सभी को बधाई एबं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, प्रवीण परिहार, शुभम नामदेव, सौरभ साहू, प्रदीप रजक, विवेक गौर, दीपक धुर्वे, रितिक जैन, राकेश जाटव, ज्योतेंद्र नेमा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।