लोक अदालत ने मिटाए रिश्तों के गिले शिकवे एक दूजे का हाथ निकले पति पत्नी
नेशनल लोक अदालत 1.65 करोड़ का अवार्ड पारित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। आपसी मनमुटाव से रिश्तों में इस तरह से दरार आ गई थी कि एक दूसरे को देखना तक पसन्द नहीं करते थे। अदालतों में किसी ने भरण पोषण तो किसी ने तलाक की याचिका दायर की थी। पति पत्नी के बीच जारी मतभेद को लेकर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में दूर करते हुए उनके परिवार में दोबारा से खुशियां ला दीं। जिला न्यायालय के कुटुंब न्यायालय की दहलीज जोड़े मुस्कुराते हुए बाहर निकले। कोर्ट में नव दंपत्तियों ने यह संकल्प लिया कि वे इस तरह के फैसले कभी नहीं लेंगे।जिससे कि परिवार की खुशियां चली जाएं। कुटुंब न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश ओंकार नाथ द्वारा जोड़ों को मिठाई खिलाकर खुशी खुशी विदाई दी। साथ ही हरेक जोड़ों को पौधे भी भेंट किए।
जीवन भर निभाएंगे साथ…..
कुटुंब न्यायालय के अन्दर ही जीवन भर साथ निभाने की पति पत्नी ने शपथ लिया। नरेंद्र दुबे पत्नी तृप्ति दुबे के जीवन में तो किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है। वर्ष 2009 से एक दूसरे का थामते हुए जीवन जी रहे थे। बाद में किसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि नवदंपत्ति को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। 8 वर्ष बाद कुटुंब न्यायालय से दोनों मुस्कुराते हुए बाहर निकले। एक दूसरे को जिंदगी भर साथ रहने का वादा भी किया। इस दंपत्ति के मासूम बच्चे को भी माता पिता का प्यार लाड़ दुलार मिलेगा।
बिलों में मिली 20 और 30 फीसदी छूट
लोक अदालत में उपभोक्ताओं को बिजली बिलों की बकाया एक मुश्त रकम जमा करने पर 30 प्रतिशत छूट मिली। वहीं जिन किसानों, उपभोक्ताओं के बिजली चोरी के बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 20 फीसदी छूट मिली। कंपनी के उप महाप्रबंधक राजेश दुशाद ने बताया कि शिविर में कोरोना सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन भी कराया गया। इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का कोर्ट प्रांगण में दीप जलाकर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ओंकार नाथ, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के मजिस्ट्रेट राजेश यादव ,संगीता यादव, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विमल कुमार जैन, महा सचिव विनय कांत चतुर्वेदी, कृष्णकांत श्रीवास्तव, भैयालाल कुशवाह, रेहान खान, एसएन शर्मा, बीएल साहू, प्रमोद साहू, महमूद खान, जमशेद सिद्दीकी, बाबर अली आदि मौजूद रहे।
नगरपालिका का भराया खजाना
नेशनल लोक अदालत से खाली खजाना भर गया है। नपा सीएमओ आरडी शर्मा, रविकांत आचार्य ने बताया कि शहर विकास में हरेक व्यक्ति की भागीदारी है। विकास का आधार नागरिकों द्वारा कर अदाएगी है। लोक अदालत में जल कर संपत्ति कर अन्य करों की लाखों बकाया राशि जमा होने से नपा का खजाना भर गया है।
10 हजार लोगों को मिला फायदा
शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा मिला है। ₹1.65 करोड़ रुपये का अवार्ड मिला। प्रिलिटिगेशन के 3247 केस हल हुए। मोटर दावा दुर्घटना के केसों का समझौते के आधार पर निपटारा कराया गया।