मध्य प्रदेश
ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक का आयोजन
सिलवांनी। सोमवार को ब्लॉक सिलवांनी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिलवांनी में किया गया।
बैठक के प्रारंभ में सेक्टर प्रभारी दशरथ कुशवाहा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। सभी समितियों के परिचय उपरांत ब्लॉक समन्वयक वीरेन्द्र यादव द्वारा बैठक के उद्देश्य, परिषद की गतिविधियों, आगामी कार्यो की जानकारी दी गई। समितियों द्वारा उनके द्वारा विगत वर्षों में एवं कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु किये गए कार्यों का मौखिक प्रतिवेदन दिया गया। पौधरोपण महा अभियान में सभी समितियों को 100 पौधों का लक्ष्य दिया गया। सेक्टर प्रभारी द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक समाप्त की गई।