धार्मिकमध्य प्रदेश

महफिले नात व स्तकबाल रमजान कांफ्रेंस आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मंडी व काजी मोहल्ले के नौजवानों की ओर से काजी मोहल्ले में महफिले नात व स्तकबाल रमजान कांफ्रेंस नायाब काजी शहर भोपाल मुफ्ती अली कदर हुसैनी साहब की सदारत मैं आयोजित की गई।
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से की गई हम्द और नात शरीफ का नजराना भोपाल से तशरीफ लाए जुबैर मकबूल भोपाली ने पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। दूसरे नात ख्वां कारी मो. फहीम पिहानवी ने बेहतरीन अंदाज में नात शरीफ सुना कर लोगों को नबी की मोहब्बत से सराबोर कर दिया। मौलाना अतीक कासमी राहतगढ़ ने कांफ्रेंस की निजामत की।
सदारत कर रहे नायब काजी शहर भोपाल मुफ्ती अली कदर हुसैनी ने माह रमजान की आमद को लेकर रमजान के रोजे, तरावीह, तिलावते कुरान पाक, सहरई, इफ्तार और ताक रातों मैं की जाने वाली इबादतों के बारे में तफसील से रोशनी डालते हुए रमजान के पूरे महीने की कदर करने की नसीहत की। उन्होंने पैगंबरे इस्लाम के जरिए माहे रमजान से पहले की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी बताया। एक माह के रोजे रखने का सवाब और बिना किसी शरई उज्र के रोजे नहीं रखने के गुनाह के बारे में भी तफसील से रोशनी डाली। और रोजेदार का एहतराम किस तरह से करना चाहिए इसकी ताकीद की। कॉन्फ्रेंस में स्थानीय उलेमाओं ने भी शिरकत की।

Related Articles

Back to top button