खबर का असर, प्रशासनिक अमले ने मांस मछली की दुकाने स्थानांतरण हेतु की जगह चिन्हित

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बस स्टैंड के पास सडक किनारे लंबे समय से मांस मछली की दुकानें खुले में लग रही थी जिसका नगर के लोगों महिलाओ स्कूली बच्चों में काफी समय से रोष मिश्रित प्रतिक्रिया देखी जा रही थी लोगो मे व्याप्त गुस्से को देखते हुए स्थानीय जागरुक पत्र प्रतिनिधियो ने तत्काल बस स्टेंड व बुधवारा हाट बाजार के मध्य सडक किनारे लगने वाली मांस मछली की दुकाने तत्काल हटाने के समाचार प्रमुखता से प्रकासित किये थे इससे प्रशासन हरकत में आया और मांस मछली की कथित आपत्तिजनक दुकानो को जनहित मे स्थानांतरित करने हेतु तहसीलदार देवरी नायब तहसीलदार गौरझामर चन्द्रभान दीवान व रामराज चौहान टीआई नासिर फारुखी, ग्राम पंचायत गौरझामर के सचिव गोविंद तिवारी, उपसरपंच रोशन घुरा ने पुराना बस स्टेंड के पास जगह चिंहित कर सोमवार को मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से जगह की साफ सफाई व मुरम डाल कर दुकानो के लिये अनुकूल जगह बनाई पत्रकारो की खबर का असर तत्काल होने पर लोगो मे हर्ष व्याप्त है। बता दें की गौरझामर में मांस मछली की दुकाने बस स्टेंड के पास आपत्ति जनक स्थान पर लगाये जाने से लोगो व्दारा इन्हे तत्काल हटाने की गुहार कई बार लगाई गई लेकिन शासन के आदेशो की अवहेलना होने व मांस मछली की खुले मे लगने वाली दुकानो को सख्ती से नहीं हटाने को नगर के लोगों में रोष व्याप्त हो गया
खबर का असर हुआ और तुरंत वरिष्ठ अधिकारी ने निर्देश देते हुए अधिकारियों को गौरझामर भेजा तहसील देवरी ने नायब तहसीलदार रामराज चौधरी एवं नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान साथ में गौरझामर टीआई नासिर फारुकी, उपसरपंच रोशन घुरा सचिव गोविंद तिवारी एवं समस्त विक्रेताओं को बुलाकर समझाएं दी गई कि आपको मध्य प्रदेश शासन के मनसा अनुरूप कार्य करना होगा और उन लोगों ने यह बात स्वीकार करते हुए जगह का स्थानांतरण करना स्वीकार किया जिसके लिए जगह चिन्हित की गई।