विधायक निधि से बने कोविड सेंटर का शुभारंभ किया मंडल अध्यक्ष ने
रामपालसिंह ने विधायक निधि से स्कूल भवन को बनाया कोविंड सेंटर, 25 पलंग रहेंगे उपलब्ध
सिलवानी। क्षेत्र में जिस तेजी से कोविंड का संक्रमण फैल रहा है। उसे नियंत्रित करने के लिए जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । वहीं इससे निपटने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपालसिंह राजपूत ने भी कई व्यवस्थाएं कराई हैं। अब उन्होंने 25 बिस्तर का कोविंड सेंटर बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। नगर सिलवानी में उसका उदघाटन विधायक ठाकुर रामपालसिंह द्वारा वीडियो कॉल पर करते हुए कहा कि कोबिड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित वाले मरीजों को रखा जाएगा और उनके बेहतर इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए मनोरंजन के साधन के तौर पर एलईडी भी लगाई गई है । जिससे लोग अपनी बीमारी को भूलकर अच्छा महसूस करें ताकि वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर जाएं । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए आगाह किया कि वो भी कोबिड केयर सेंटर पर अपनी सेवाएं और सहयोग दें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, श्याम साहू, दीपेश जैन, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार शत्रुघनसिंह चौहान ,सीएमओ राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें।
प्रदेश के लाखों कर्मचारी, अधिकारियों को शीघ्र ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में सरकार।
कलेक्टर ने दो छात्रावासों को बच्चों के लिए फिट फैसिलिटी घोषित किया
पत्रकार बीमा योजना मेरे लिए कोरोना बीमारी में संजीवनी बनी- वरिष्ठ पत्रकार शारदा