कलेक्टर और एसपी ने सांची, दीवानगंज सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा
बेरखेड़ी चौराहा स्थित अर्बन वेयरहाउस गेहूं तुलाई केंद्र का किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण रोकने सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के दिए निर्देश
रायसेन, 11 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकने हेतु संपूर्ण जिले में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा लगातार ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने साँची, सलामतपुर, दीवानगंज, अम्बाडी, बेरखेड़ी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने बगैर मास्क बेवजह घूमने वाले लोगों को फटकार लगाई और कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान एक दुकान खुली मिलने पर दुकानदार को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत देते हुए दुकान बंद कराई। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना कर्फ्यू में दुकान दोबारा खुली मिलने पर दुकान सील करते हुए दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।
कलेक्टर भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि लोग घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न घूमे। इसके लिए पूरी सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जाए। उन्होंने चैक प्वाइंट की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बाहर घूमने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों की दुकान सील करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बेरखेड़ी चौराहा स्थित अर्बन वेयरहाउस गेहूं तुलाई केंद्र का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण से बचाव तथा उपार्जन कार्य हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उपार्जन कार्य के दौरान कोरोना गाईडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपर्जान कार्य में संलग्न हम्माल सहित सभी अमला एवं किसान मास्क लगाए रखें और समय-समय पर हाथ सैनेटाइज करते रहें। कलेक्टर भार्गव ने किसानों को मास्क भी वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सांची तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्रोत : जिला जनसम्पर्क कार्यालय,रायसेन।