पर्यावरणमध्य प्रदेश

आदर्श हरियाली अभियान का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। आदर्श हरियाली अभियान का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम प्राथमिक शाला खिरका टोला में आयोजित किया गया जिसमें सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख आईएएस एसडीएम गाडरवारा और पंडित मुकेश बसेड़िया समाजसेवी के कर कमलों से 5 पौधों का पौधारोपण किया गया आज से शासकीय प्राथमिक शाला खिरका टोला में पौधारोपण कार्यक्रम आरंभ किया गया। आदर्श हरियाली अभियान के द्वारा प्राथमिक शाला में 35 पौधों का लक्ष्य लिया गया है सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख ने हरियाली अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे सतत चलाने का आवाहन किया इस अवसर पर उनके द्वारा हरियाली टीम का सम्मान किया गया साथ ही संस्था की कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा पंडित मुकेश बसेड़िया द्वारा बच्चों को उपहार प्रदान किए सभी शिक्षकों के अच्छे कार्य की प्रशंसा की एसडीएम द्वारा नगर परिषद साईंखेड़ा सीएमओ से बाउंड्री करवाने का निर्देश दिया ताकि पौधों और बागवानी की सुरक्षा हो सके।हरियाली अभियान के इस कार्यक्रम में गौर शंकर खेमरिया, धर्मेंद्र वर्मा, नागेंद्र शर्मा, दुबे जी इंजीनियर, मिलन दुबे, पत्रकार कमलेश अवधिया, प्रशांत राय, मनीराम मेहरा, योगेंद्र झारिया, रामस्वरूप शर्मा, रामस्वरूप बसेड़िया प्रधान पाठक श्रीमती प्रभा वर्मा, श्रीमती सुषमा तिवारी, अंकित श्रीवास्तव, श्रीमती उमा दुबे, कुमारी शिवानी दुबे, अमन शर्मा, आदर्श स्कूल के छात्र छात्राएं तथा प्राथमिक शाला के बच्चों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की प्रफुल्ल दीक्षित ने मंच संचालन किया और हरियाली टीम की तरफ से अजय शंकर तिवारी, मनोज कुमार राजपूत और राजेंद्र कुमार दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। आदर्श हरियाली अभियान भले ही नियमित नहीं है लेकिन पौधों के निर्माण में लगातार कार्य कर रहा है।

Related Articles

Back to top button