क्राइम

54 लाख के नकली नोटों के साथ मास्टर माइंड गिरफ्तार राजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजगढ़। मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने जरा से सुराग मिलने पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ऑपरेशन सीजी कर 54 लाख के नकली नोटों के बड़े जखीरे के साथ 4 आरोपी के कब्जे से 5 प्रिंटर , 2 पेपर कटर, एक लेपटॉप , एक एलईडी मॉनिटर, सीपीयू, लेमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट फ्रेम, स्पेशल इंक आदि जब्त कर बड़ा खुलासा किया है।
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि 26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहे से शंकर एवं रामचंद्र नामक दो युवक को एक लाख के नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया था। दोनों युवकों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ में एक अन्य आरोपी कमल यादव को हिरासत में लिया। कमल यादव से पूछताछ के अनुसार सायबर सेल की मदद से ऑपरेशन सीजी के तहत टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया। जहां भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने मास्टर माइंड विजय (परिवर्तित नाम) युवक से पूछताछ की जिसमे बड़े खुलासे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी के कमरे की तलाशी ली गयी जहां 54 लाख 37 हजार 200 रुपए के नकली नोट सहित आरोपी के कब्जे से 5 प्रिंटर, 2 पेपर कटर, एक लेपटॉप , एक एलईडी मॉनिटर, सीपीयू, लेमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट फ्रेम, स्पेशल इंक आदि जब्त किया है।
पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी वर्ष 2003 में नकली नोट छापने के मामले में इंदौर में गिरफ्तार हो चुका है।

Related Articles

Back to top button