मध्य प्रदेश

शिशु मंदिर सिलवानी में रामानुजन जयंती पर गणित मेला का हुआ आयोजन

सिलवानी। बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिलवानी विद्यालय में महान गणिताचार्य श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एन.पी. शिल्पी ने दीप प्रज्ज्वलन कर गणित मेला का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन.पी शिल्पी द्वारा रामानुजन जी के जीवन के बारे में व्याख्यान दिया गया।
गणित मेला के इस भव्य कार्यक्रम में कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के सभी भैया बहनों ने सहभागिता की। भैया बहनों द्वारा गणित मॉडल, प्रदर्श, चार्ट, गणित व्यंजन, गणित कविता, गणित रंगोली, गणित मेहंदी, 40 तक पहाड़ा, उल्टी गिनती, अनुमान गणित, हिंदी गिनती (वैदिक गणित गिनती) आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने गणितीय ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणित व्यंजन रहा। जिसमें बहनों द्वारा गणित के आकार के पकवान तैयार किए गए, जो निर्णायकों एवं अतिथियों के आकर्षण का केंद्र रहा। गणित मेंहदी प्रतियोगिता में बहनों एवं भैया ने गणित के फार्मूले, चिन्ह, अंक आदि द्वारा अपने साथी भैया बहनों के हाथों को मेंहदी से सजाया।
विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा ने बताया कि रामानुजन जयंती के साथ-साथ इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में फरवरी 2012 से पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विद्या भारती द्वारा इस दिन को गणित मेला के रूप में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। ऐसी प्रतियोगिताएं हमारी मानसिक और बौद्धिक क्षमता को विकसित करने में सहायक होती हैं तथा बच्चों के व्यक्तित्व एवं कौशल को निखारती हैं।
विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सरस्वती विद्या मंदिरों में प्रतिवर्ष मनाई जाती हैं। आज के गणित मेला कार्यक्रम में 327 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सभी 11 विधाओं हेतु 11 निर्णायकों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय का निर्णय दिया गया।

Related Articles

Back to top button