सर्वेयर ने लाल धान उपज तुलाई कराने से किया इनकार, नाराज हुए किसानों ने नारेबाजी कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। धान की उपज में एक दो प्रतिशत लाल दाने धान के मिले होने की वजह से जिला विपणन संघ रायसेन के सर्वेयरों ने किसानों की धान की उपज खरीदने से साफ इनकार कर दिया। सर्वेयरों के मुताबिक विभाग और शासन के एफएक्यू के नियम आड़े आने से किसानों की लाल धान मिक्स होने की वजह से समस्या खड़ी हो रही है। शहर के दशहरे ग्राउंड में नियम अनुसार रोजाना सिर्फ 50 ट्रालियां धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। इसमें 50 धान से भरी ट्रालियों में से 10 धान की ट्रालियां ही तौली जा रही हैं। जिससे सर्वेयर के मनमानी पूर्ण रवैए से किसान बेहद परेशान हैं । प्रतिदिन बाकी 35 से 40 धान की ट्रालियों को वापस कर दी जाती है। इसीलिए किसानों ने कलेक्टर अरविंद दुबे से ज्ञापन के जरिए 1 से 2 प्रतिशत लाल धान को भी तुलाई कराने का अनुरोध किया है। किसान बुधवार की शाम कलेक्टर अरविंद दुबे के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। कलेक्टर दुबे पंचायत चुनाव के प्रेक्षकों के साथ सभा कक्ष में मीटिंग में व्यस्त थे। इसीलिए किसानों की सुनवाई के लिए एसडीएम एलके खरे को भेजा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में चैन सिंह मीणा, मुकेश धाकड़, शिवराज बघेल, राजेन्द्र सिंह बघेल, ब्रजेन्द्र बघेल मेहगांव, ओमबाबू नन्दलाल, दिनेश मीना, तोरण सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुनील बघेल, पप्पू बघेल, भारत सिंह, मोहित गौर, शंकर लाल, लेखराज सिंह, राहुल बघेल,ओरम सिंह बघेल, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।



