मध्य प्रदेश
मौर छठ : दूल्हा दुल्हनों के मौर मुकुटों का जल में श्रद्धा भक्ति से किया विसर्जन
महिलाओं ने घरों से शाम के वक्त ढोलनगाड़ों के बीच निकाली शोभायात्रा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रविवार को भाद्रपद शुक्ल की मौर छठ श्रद्धा भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई। जिन नये नवेली युवक युवतियों के इस साल विवाह हुए थे। उन दूल्हा दुल्हनों के मौर मुकुट विसर्जन प्राचीन मिश्र तालाब में श्रद्धा पूर्वक पूजन आरती के बाद विसर्जित किए गए। इसके पूर्व महिलाओं ने अपने घरों से रविवार को शाम के समय ढोलनगाड़ों के बीच सिर पर मौर मुकुट कलश रखकर शोभायात्रा निकाली गई। मिश्र तालाब घाट पहुंचकर दूल्हा दुल्हनों के मौर मुकुटों की पूजन आरती कर उनको श्रद्धा आस्था के साथ मिश्र तालाब के पवित्र जल में प्रवाहित किया। इसके तदुपरांत महिलाओं, ननद भौजाइयों ने एक दूसरे के ऊपर तालाब का जल उलीचकर वर्षों पुरानी सस्कृति परंपरा का निर्वहन किया।