सेवा और समर्पण अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने भाजपा जिला संगठन की आवश्यक बैठक संपन्न
सेवा और समर्पण अभियान’ को बूथ स्तर तक सफल बनाने में जुटें, सुश्री कविता पाटीदार, 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होंगे प्रदेश भर में कार्यक्रम, भाजपा संगठन रायसेन की बैठक में शामिल हुए भोपाल संभाग की प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री एवं रायसेन संगठन के जिला प्रभारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शिल्पकार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष, संगठन पर्व के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक भोपाल संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में भोपाल संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी रायसेन संगठन के जिला प्रभारी अलकेश आर्य, सिलवानी विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार ने दीप प्रज्वलित कर पं. दीनदयाल उपाध्याय, पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं कुशाभाऊ ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की।
प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है साथ ही यह सुखद संयोग है कि 7 अक्टूबर को उनके गवर्नेंस हेड के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा जी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर के बीच सेवा और समर्पण अभियान चलायेगी। इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करते हुए समाज में रचनात्मक, सामाजिक, स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण एवं गरीब कल्याण के कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित होंगे। इस अभियान को ग्राम एवं नगर केंद्र के साथ बूथ स्तर तक सफल बनाने में जुटें।
बैठक में विशेष अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी रायसेन संगठन के जिला प्रभारी अलकेश आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, दायित्व वान कार्यकर्ता की कर्मठता से पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होते हैं, उन्होंने पार्टी के समस्त दायित्व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी समय में आयोजित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्व वान कार्यकर्ता कमर कस कर कार्य करें, जिससे निश्चित रूप से पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपालसिंह ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से निचले स्तर तक उतारने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। कार्यक्रमों को पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ समर्पित होकर कार्य करेंगे। जिससे निश्चित रूप से पार्टी के सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे।
तत्पश्चात विशेष अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो टीका अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को शत प्रतिशत टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें और इस महामारी से लोगों को टीकाकरण के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। मध्य प्रदेश में अभी 5 करोड़ टीकाकरण हो चुकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम बूथ स्तर तक सफल हों, इसकी मॉनीटरिंग भी करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में वैक्सीनेशन का अभियान चलायेगी। इस अभियान में कार्यकर्ता नमो टीका के रूप में प्रत्येक बूथ पर 111 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बैठक का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार साहू ने किया और आभार रायसेन औबेदुल्लागंज नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। बैठक में मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता किरार, वर्षा लोधी, किशोर रामानी, पवन रघुवंशी, नरेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र अग्रवाल, विजय पटेल, प्रभाकर मेहरा, मंजू कुशवाहा समेत बैठक में अपेक्षित श्रेणी के दायित्व वान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।