मध्य प्रदेश

किसानो की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ ने भरी हुंकार

नायब तहसीलदार को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। हम अपना अधिकार, नही किसी से भीख मांगते की धारणा के साथ किसानो की विभिन्न मांगों का निराकरण कराए जाने को लेकर भारतीय किसान संघ अब फिर मैदान में आ गया है। शनिवार को भारतीय किसान संघ के द्वारा नगर के बजंरग चौराहा स्थित श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर परिसर में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया तथा प्रशासन से मांगों का निराकरण किए जाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बजरंग चौराहा स्थित मन्दिर में बरसते पानी में एकत्रित हुए। व मांगों को लेकर नारेवाजी की। इस दौरान मौके पर पहुचें नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। ज्ञापन में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में की जा रही अनियमित्ताओं व दिक्कतो सहित बिजली विभाग आदि मांगों का समावेश किया गया है।

भारतीय किसान संघ धरना में शामिल हुए राघवेंद्र रावत भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र रघुवंशी जिला सदस्य, लखन पटेल जिला सदस्य, ओमप्रकाश रावत ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज दीक्षित ग्राम इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ पटेल, केसर सिंह धाकड़, लीलाधर कुशवाह, गोविंदसिंह, देवेंद्र रघुवंशी, तेजसिंह, अमित, नरेश दीक्षित, देवीसिंह, गणेशराम, पुष्पेंद्र रघुवंशी, प्रियांशी कुशवाह,घनश्याम, सुरेंद्र, बद्री प्रसाद सराठे, राम प्रसाद राम बाबू राजेंद्र रघुवंशी आयुष रुपेश अन्य किसान उपस्थित रहे । किसानों की समस्या सुनने के लिए नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी. एल. शर्मा ने आकर समस्याओं का सुना और हल किया। किसान पूर्ण आश्वासन को लेकर धरना को समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button