मध्य प्रदेश

सद्भावना मानव सेवा समिति रायसेन के सदस्यों ने 200 मरीजों को वितरित किया निःशुल्क भोजन

समिति अध्यक्ष निरंजन पप्पू कुशवाह लगभग छह सालों से कर रहे जनसेवा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। मानव सेवा सद्भावना समिति रायसेन के जिलाध्यक्ष निरंजन पप्पू कुशवाह के नेतृत्व में उनकी टीमके सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल के 200 गरीब मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन वितरित कर सच्ची मानवता की मिसाल पेश की है।
उनकी संस्था की टीम के सदस्यों अनवर अन्नू खान प्रेम सिंह कुशवाह विष्णु बघेल, राजेश राठौर, बबलू खान माखनी आदि ने भोजन वितरण में अहम योगदान दिया। जिला अस्पताल में बीमारियों का इलाज कराने आए गरीब मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को पूड़ी, सब्जी, रोटी, दाल, चावल, दलिया आदि मुफ्त वितरित कर जनसेवा की मिसाल पेश की है। संस्था के अध्यक्ष निरंजन पप्पू कुशवाह द्वारा डिलेवरी कराने आने वाली प्रसूताओं को निःशुल्क अजवाइन का गर्म पानी, दलिया आदि भी रोजाना वितरित करते हैं। इसके अलावा रायसेन शहर के दूरदराज क्षेत्रों में जच्चा बच्चों को ऑटो से उनके घरों तक छोड़ने की सुविधा उपलब्ध निःशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button