बिजली कर्मचारीयों के हार्न बजाने पर बवाल : हॉर्न बजाया तो गुस्साए युवक ने 4-5 साथियों के साथ मिल जुलकर की बिजली कर्मचारियों की पिटाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन शहर में हार्न बजाने पर बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।,पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के वार्ड नंबर 4 के सांची रोड स्थित गोपालपुर में बीती रात ऑनलाइन शिकायत पर बिजली सुधारने पहुंचे मनीष मालवीय, जगदीश ठाकुर के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की है। मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है।
कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि दरअसल, गुरुवार रात बिजली कंपनी में घर की लाइट्स सुधारवाने के लिए ऑनलाइन कम्प्लेन की गई थी। कम्प्लेंट पर एक्शन लेते हुए बिजली कर्मचारी गोपालपुर उपभोक्ता के घर पहुंचे तो बीच रास्ते में एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। जब कर्मचारियों ने हॉर्न बजाय तो युवक गुस्सा हो गया और गाड़ी के पास आकर बोलने लगा कि, मेरी बात तो पूरी हो जाने देते। कर्मचारियों ने इस बात पर ध्यान ना देकर, लाइट सुधारने उपभोक्ता के घर पहुंच गए। लाइनमैन रेवाराम ने बताया की थोड़ी देर बाद वह युवक अपने 4 -5 साथियों के साथ शिकायकर्ता के घर पहुंच गया। और बातों ही बातों में उन्होंनें । मां बहन की गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही हंगामा कर रहे युवक, वहां से फरार हो गए। जिसके बाद घायल कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया और थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई।