धार्मिक

सुख शांति के लिए किया जा रहा तर्पण

पितृ पक्ष में अपने पितरों की शांति के लिए लोग कर रहे आयोजन
सिलवानी। पितृ पक्ष के दौरान नगर के श्रीराम जानकी मंदिर के समीप घाट पर लोगों द्वारा प्रतिदिन पितरों का तर्पण किया जा रहा है। सोमवार से शुरू हुए पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालु अपने पूर्वजों के श्राद्ध, तर्पण आदि कर्म कर रहे हैं। पंडित भूपेन्द्र शास्त्री ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पितृ अपने लोगों से मिलने के लिए धरती पर आते हैं। इस दौरान अपने पितरों का तर्पण करना अति आवश्यक होता है। इसी मान्यता के अनुसार घाट पर परिजनों द्वारा कुष, तिल, जौ से पितरों का तर्पण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णिमा से शुरू होकर अमावस्या तक 16 दिन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button