मध्य प्रदेश

सांईखेड़ा से भटपुरा मार्ग कीचड़ में हुआ तब्दील, सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। शुक्रवार को ग्राम भटपुरा के ग्रामीणों ने सड़क बह जाने पर उसे पुनः चालू कराए जाने को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भटपुरा पहुंचने के लिए ग्राम सांईखेड़ा से भटपुरा पहुंच मार्ग बना हुआ था जो कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आरईएस विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। इस वर्ष हुइ अतिवर्षा के कारण उक्त सड़क पूरी तरह से बह है जिस कारण ग्राम सांईखेड़ा से भटपुरा तक पहुंच मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और अति वर्षा के कारण ग्राम टापू में परिवर्तित हो जाता है। ग्राम टापू बन जाने से गर्भवती महिलाओं, वृद्धों को अस्पताल तक ले जाने एवं आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की समस्स्या को लेकर पूर्व में भी कई बार आवेदन दिए गए है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग को चालू कराया जाए। इस दौरान राजकुमार, रामसागर, सुरेश सिंह, सूरज, जावेद खा, विपिन कुमार, विजय, सतेन्द्र, सूरज, रामकिशन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button