गल्ला मंडी के वार्ड नंबर 13 मे सड़क डालने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। मंगलवार को युवा भाजपा नेता संजय अहिरवार के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इम्तियाज हुसैन को ज्ञापन सौंपा गया जिस में उल्लेख किया गया है कि वार्ड नंबर 13 के गल्ला मंडी रोड से भागवत अहिरवार के मकान तक रोड डलवाए जाने की मांग की गई है पूर्व में भी कई वर्षों से वार्ड नंबर 13 के लोगों द्वारा वर्तमान विधायक राहुल सिंह लोधी को भी इस बारे में सड़क डालने को लेकर मांग की गई जिस पर विधायक के द्वारा नगर परिषद को निर्देश किया गया था जिस पर नगर परिषद पलेरा द्वारा फर्म को ठेका भी दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा ठेका स्वीकृत हो जाने के बाद भी सड़क को नहीं डाला गया है ।
इसी मूलभूत समस्या को लेकर वार्ड वासियों की आवाज को बुलंद करने युवा भाजपा नेता संजय अहिरवार (संजू बाबा) ने शीघ्र ही सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर सीएमओ पलेरा से मांग की है जिस पर सीएमओ द्वारा भाजपा नेता को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सड़क डाली जाएगी सड़क निर्माण ज्ञापन सौंपने में भाजपा नेता संजय अहिरवार, अंकित राजा बुंदेला, रामसिंह राजपूत, हजरत खान, संजय अहिरवार, हरिश्चंद्र अहिरवार, लीलाधर सहित वार्डवासियों द्वारा शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।।