मध्य प्रदेश

साहू समाज के परिवारों को पुलिस प्रोटेक्शन दिए जाने को लेकर डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

मजिस्ट्रेयल जांच की मांग
सिलवानी। सोमवार को मप्र तैलिक साहू सभा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद्र साहू की अगुवाई में डीआईजी जगतसिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम कुण्डाली थाना बम्होरी में लोधी परिवारों के सदस्यों द्वारा एकमत होकर षणयंत्र पूर्वक साहू परिवार के करीब 14-15 घरों में मारपीट, लूटपाट करने व वाहनों-मोटर साइकिलों, टैक्टर में तोड़फोड़ कर जलाने एवं साहू परिवारों पर जानलेवा हमला किया गया है। उक्त पूरी घटना लोधी परिवार की लड़की को लेकर की है। सुभाष साहू पिता उमाशंकर साहू द्वारा निधि लोधी के साथ प्रेम विवाह किया है जो कि आर्य समाज, गायत्री पद्धति से परिवारजनों की सहमति एवं जानकारी के बिना किया है। वर्तमान में वह गांव में नहीं है जिससे नाराज होकर लोधी परिवारों द्वारा साहू परिवारों घरों को जलाया गया है। दुकानों में लूटपाट और उनके वाहनों को जला दिया गया व उन पर जानलेवा हमला किया है जिससे ग्राम कुण्डाली में साहू परिवारों की उक्त लोधी समाज संबंधित से जान माल का डर व खतरा है जिससे समस्त साहू समाज में रोष व्याप्त है।
संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ऐसी परिस्थिति में साहू समाज के सभी सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाया जाए एवं उक्त समस्त लोधी परिवारों द्वारा किए गए हमले तथा जलाए गए घरों के संबंध में विशेष विवेचना एवं मजिस्ट्रेयल जांच कराई जाए। आरोपियों पर प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जाए, तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान रायसेन जिले की समस्त तहसीलों से बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button