विवाद के बाद की हाथापाई : आठवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट, थाने में मामला दर्ज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । जिले के सरकारी नवीन बालक माध्यमिक स्कूल गैरतगंज के आठवीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल में हुए इस मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए रायसेन रैफर किया गया है।फिलहाल घायल छात्र का इलाज जिला अस्पताल में दाखिल है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की ही एक अध्यापिका के कहने पर मारपीट हुई है। घटना के बाद मारपीट का यह प्रकरण पुलिस में पहुंच गया तथा पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पूरा मामला संदेह के घेरे में भी बना हुआ है। माध्यमिक स्कूल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र को स्कूल में हुए किसी विवाद में कुछ लड़कों ने मारपीट कर नाबालिग को घायल कर दिया। जिन लड़कों ने मारपीट की थी उसमें एक स्कूल का ही 11 वर्षीय छात्र और एक 17 वर्षीय बाहरी लड़का शामिल हैं। मारपीट के बाद छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, रायसेन रैफर कर दिया गया है। इस घायल छात्र का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही, थाने में मामला दर्ज हो गया है। पीडि़त, उसके परिजनों और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा विभाग जिला शिक्षा केन्द्र से मामले की जानकारी मांगी है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका के कहने पर मारपीट की गई है। इसी के साथ ही परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। पूरे घटनाक्रम में गैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आजाद का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया का कहना है कि घटना में विभागीय जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। दोषियों पर पुलिस जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।



