धार्मिकमध्य प्रदेश

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र लोधी ने नोहलेश्वर महोत्सव के लिए माननीय राज्यपाल को दिया आमंत्रण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव हेतु संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल को आमंत्रित किया। बुधवार को भोपाल स्थित राजभवन पहुंचकर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सौजन्य भेंट की और नोहलेश्वर महोत्सव 2025 के लिए सादर आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि दमोह जिले के नोहटा स्थित नोहलेश्वर मंदिर परिसर में 18 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के विशेष आतिथ्य में होगा। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, भजन, लोकगीत तथा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। समारोह का समापन भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा की भजन संध्या के साथ होगा।

Related Articles

Back to top button