मंत्री की बहू ने लगाई फांसी, पारिवारिक विवाद के चलते य उठाया कदम
भोपाल । मध्यप्रदेश सरकर के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के घर से चौकानें वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने फांसी लगाकर जान दे दी है। 22 साल की सविता परमार का शव जब तक फंदे से उतारा जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, घटना का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है।
दरअसल घटना शाम 7 बजे कालापीपल तहसील के पोंचानेर गांव में घटी है। हालांकि मृतका सविता के परिजनों ने इस घटना की पुष्टि की है।मृतका का शव कल सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वही मंत्री के परिवार से कोई भी इस मामलें में बोलने से बच रहा है,। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है। फिलहाल मंत्री इंदर सिंह परमार का भी फोन बंद बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पोंचानेर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।बताया जा रहा है कि सविता की 3 साल पहले इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज के साथ शादी हुई थी।