मध्य प्रदेश

शादी की खुशियाँ मातम में बदली, गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट दूल्हे की मौत

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
रायसेन ।
शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई दूल्हे की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट । कार पलटने से दूल्हे रामकुमार की हुई मौत। सागर जिले के खुरई में होनी थी दूल्हे की शादी।
सारे बाराती भी पहुँच चुके थे शादी गार्डन में और खाना भी शुरू हो चुका था। दुल्हन भी मेहंदी लगाकर कर रही थी बारात आने का इंतजार। अचानक आयी खबर की दूल्हे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दूल्हे की हो गयी है दुखद मौत।
कार में 4 लोग थे सवार, दूल्हे को छोड़कर सभी तीनो लोग सकुशल।
बेगमगंज के ग्राम गोरखपुर निवासी रामकुमार का विवाह सागर जिले के खुरई तहसील के ग्राम बचऊ बांदरी गांव में हुआ था तय। दिनांक 09/05/2022 को होनी थी शादी। नियत समय पर धूमधाम से निकली थी बारात। लेकिन शादी की खुशियां गम में बदली।

सागर के खुरई में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी सिमरिया के बीच बारात में जा रही दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार दूल्हे की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही शादी वाले परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। सूचना के अनुसार रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर में नत्थू सिंह ठाकुर के बेटे रामकुमार ठाकुर की शादी थी। बारात 9 मई सोमवार को सागर जिले के खुरई क्षेत्र के ग्राम बछऊ में ठाकुर परिवार में आने वाली थी। शादी के चलते दुल्हन पक्ष के लोग खुरई स्थित सचिन मैरिज गार्डन में तैयारियों में लगे थे। वे बारात आने का इतजार कर रहे थे। इसी बीच गोरखपुर से रवाना हुई बारात में शामिल दूल्हे की कार खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी-सिमरिया के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में दूल्हा राजकुमार पुत्र नत्थू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी गोरखपुर (रायसेन) समेत करीब चार लोग घायल हुए। घटना के बाद बाराती घायलों को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां दूल्हे राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। घटनाक्रम की खबर मिलते ही दुल्हन पक्ष में मातम छा गया। उधर, मंगलवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर रवाना हो गए।थाने में नहीं दी घटना की सूचना, कार भी ले गएखुरई ग्रामीण थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में थाने में कोई सूचना नहीं आई है और न ही डॉयल-100 को दी गई है। मीडिया के जरिए घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच करा रहे हैं। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार भी नहीं मिली है। मामले में अस्पताल चौकी से मेमो आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button