मध्य प्रदेश

सवा करोड़ की राशि के निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेगें विधायक रामपाल सिंह राजपूत


सिलवानी। तहसील मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित सांईखेडा गांव में शुक्रवार को विधायक रामपालसिंह राजपूत के द्वारा सवा करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित दो निर्माण कार्यो का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेगें। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि सांईखेडा गांव में दोपहर दो बजे से आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजपूत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होगे। यहां पर वह ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित गौशाला तथा पीआईयू के द्वारा निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण करेगें। इसके पूर्व विधायक रामपालसिह सिलवानी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आम जनता,जन प्रतिनिधियो से भेंट कर समस्याओं को सुनकर अधिकारियो को समस्याओं के निराकरण के निर्देश देगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने जनप्रतिनिधियो, नागरिको व कार्यकर्ताओ से कार्यक्रम में मास्क एवं कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शामिल होने का आग्रह किया हैं ।

Related Articles

Back to top button