आत्महत्या : मां और पत्नी बना रही थी खाना, तभी युवक ने घर में लगा ली फांसी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना सलामतपुर के तहत नीनोद गांव में 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र दीनदयाल पाल ने सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जांच में फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अभिषेक पाल सुबह अपने पशुओं को चारा डालकर घर आया था। उसकी पत्नी और मां ऊपर वाले कमरे में खाना बना रही थी।पशुओं को चारा डालकर अभिषेक नीचे वाले कमरे में गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर ली। पत्नी और मां खाना बनाने में व्यस्त थी। कुछ देर बाद जब अभिषेक के पिता आए तो उन्होंने कुंडी खटखटाई मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पिता ने ऊपर लगी जाली में से झांककर देखा, तो अभिषेक फांसी पर झूलता नजर आया।जिस पर पिता दीनदयाल ने गेट तोड़कर अभिषेक को फांसी से उतारा तो तबतक अभिषेक की सांसें बंद हो चुकी थी।
युवक के खुदकुशी का कारण अज्ञात…..
उन्होंने तुरंत दीवानगंज चौकी पर फोन लगाकर पुलिस को सूचित कियासूचना मिलने के तुरंत बाद दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं। अभिषेक के परिजनों ने किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है।पुलिस द्वारा जब कमरे की तलाशी ली गई, तो कमरे पर भी कुछ प्राप्त नहीं हुआ। पुलिस द्वारा शव का दीवानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।