बेटा-बेटी के साथ कुएं में कूदी मां, बच्चों की मौत: महिला को ग्रामीणों ने बचाया
महिला बोली : पति कहता था कि कुएं में कूदकर मर जा
ब्यूरो चीफ भगवत सिंह लोधी
छतरपुर । एमपी के छतरपुर जिले के खजुराहो के राजनगर थाना क्षेत्र के भभुवा गांव के अनिल पाल की पत्नी रामकली पाल उम्र 25 साल ने मंगलवार की सुबह 11 बजे अपने दुधमुंहे बच्चे और दो साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाई थी। इसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला को गांव वालों ने बचा लिया।
राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों और महिला को गांव वालों की मदद से कुएं से निकलवाया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। महिला का इलाज किया जा रहा है।
रामकली पाल ने पुलिस को बताया कि पति शराब का आदी है। जुआ भी खेलता है। नशे में धुत होकर आए दिन मारता-पीटता है। कहता है कि तुम भी मर जाओ और बच्चों की भी मार डालो। जब भी कुछ कहती हूं, तो बोलता है कि कुएं में कूदकर मर जा। बच्चों को भी मार डाल। दुखी होकर यह कदम उठाया। मुझे मरना था, लेकिन बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल पाल और रामकली की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। दोनों की दो साल की एक बेटी और दो महीने का बेटा था। अनिल खेती किसानी करता है। काम के सिलसिले में शहर से बाहर भी जाता रहता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।