पर्यावरणमध्य प्रदेश

डेढ़ वर्ष के तेंदुआ का शव मिला, अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार

चिकलोद वन परिक्षेत्र की घटना
रायसेन । रविवार की शाम को चिकलोद वन परिक्षेत्र के मैदानी क्षेत्र में डेढ़ साल के तेंदुआ के शव की सूचना मिलने पर महकमे के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य वन मंडल की चिकलोद वन परिक्षेत्र के अमर्थोन में वन्य जीव के शव की सूचना पर एक बार फिर हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों ने वन्यजीव का निरीक्षण किया। सूत्र बताते है की तेंदुआ की मौत संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई कोई शिकार की आशंका व्यक्त कर रहा है। तो कोई करंट से मौत होने की जानकारी दे रहा है। इस सम्बंध में महकमे के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों ने बताया कि आमर्थोन के बखरिया नाले के पास राजस्व भूमि पर तेंदुआ के शव की सूचना प्राप्त हुई थी तस्दीक होने पर विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया, रात में ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। बताया जाता है की सोमवार को वन विहार एवं विभाग के चार स्दस्यीय चिकित्सको के दल ने तेंदुआ का पोष्टमास्टम किया उसके बाद शव का जंगल मे ही अंतिम संस्कार किया गया।
इस संबंध मे हेमन्त रैकवार, वन मंडल अधिकारी औबेदुल्लागंज
का कहना है कि चिकलोद रेंज में डेढ़ वर्ष के तेंदुआ का शव मिला था पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया, मौत के कारणों का वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।

Related Articles

Back to top button