एमपी बाेर्ड एक्जाम : हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं 20 जून से, सुबह 9 से 12 बजे तक कराई जाएंगी परीक्षाएं
शिक्षा विभाग के अफसरों ने शुरू की तैयारियां
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। एमपी बोर्ड भोपाल ने पूरक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल एक विषय और हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।
डीईओ एमएल राठौरिया ने बताया कि हायर सेकेंडरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जून और हाई स्कूल पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। हायर सेकेंडरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक होंगी। यह परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगी।
निर्धारित शुल्क जमा कराएं….
छात्र पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से 4 मई से हायर सेकेंडरी परीक्षा से एक दिन पहले तक करवा सकते हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र 5 जून को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।