मध्य प्रदेश

प्रियंक( टिंकल) कीर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रायसेन को जिला महामंत्री बने

मांझी केवट रैकवार समाजजनों ने फूलमालाओं से स्वागत कर दी बधाई

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन
गैरतगंज के युवा प्रियंक ट्विंकल कीर को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है।इनके युवा मोर्चा जिला महामंत्री बनाए जाने पर निषाद केवट माझी सद्भावना मंच जिला रायसेन के पदाधिकारियों द्वारा प्रियंक( ट्विंकल) कीर गैरतगंज को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला महामंत्री बनाए जाने पर समाज के बुजुर्ग कन्हैया लाल, अध्यापक सीताराम रैकवार, राजेश राजू रैकवार, चतर सिंह, रामस्वरूप रैकवार, भेरूलाल नाविक राममनोहर रैकवार , भूरा भाई, डॉक्टर मद्रासी, जयराम पप्पू भाई, जमना रैकवार, जालम सिंह, दयाराम, सुनील कहार, बबलू पार्षद, अमर नोरिया, हरि सिंह, लक्ष्मण सिंह, राम भरोसे, राजू कहार, अमर सिंह रैकवार, संतोष नाविक, अशोक नाविक आदि समाज बंधुओं ने गैरतगंज पहुंचकर उनका हारफ़ूलों स्वागत कर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button