मध्य प्रदेश
रायसेन के सीता तलाई पर तेंदुए की मूवमेंट: वन विभाग की टीम कर रही है निगरानी
तेंदुए की दहाड़ से सराय नरापुरा पीपलखेड़ा के लोग सहमे कुछ दिनों पहले गाय का किया था शिकार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। भोपाल रायसेन बायपास पर तेंदुए की रात अलसुबह तेंदुए के मूवमेंट दहाड़ से लोग दहशतजदा होने लगे हैं।
रायसेन के पास गोपालपुर सदालतपुर बायपास के पास तेंदुआ की मूवमेंट पर वन विभाग का अमला लगातार निगरानी की जा रही है। लेकिन वन विभाग का अमला अब तक तेंदुआ को पकड़ नहीं पाया। पिछले दिनों रायसेन की श्रीकृष्ण गौशाला नन्दन वन में तेंदुए ने एक गाय का भी शिकार किया था। इसके बाद आसपास के जंगल और सीता तलाई की पहाड़ी पर वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे और तेंदुए को पकड़ने की योजना बनाई थी। 11 मई तक तेंदुआ की हर मूवमेंट पर वन विभाग का अमला पैनी नजर बनाए है। लेकिन अब तक तेंदुए को पकड़ नहीं पाए जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।