मध्य प्रदेशमनोरंजन

पीएमश्री कॉलेज में मनाई मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती

पहुना नाट्य संस्था के कलाकारों ने किया ‘पूस की रात’ नाटक का मंचन
रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़ । शहर के पीएमश्री शासकीय कॉलेज में बुधवार को मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘पूस की रात’ पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर पहुना नाट्य संस्था के कलाकारों ने अभिनय किया।
साहित्यकार रामगोपाल रैकवार ने बताया कि पीएमश्री कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संस्था प्राचार्य इंद्रजीत जैन सहित कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया। इसके बाद पहुना नाट्य संस्था के निर्देशक संदीप श्रीवास्तव के डायरेक्शन में पूस की रात नाटक का मंचन किया गया। नाट्य संस्था के कलाकार ब्रजकिशोर नामदेव, फिजा रंगरेज, किनाया नाग, राजेश विश्वकर्मा और संदीप श्रीवास्तव ने नाटक में शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश साहित्य सम्मेलन के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नाटक के मंचन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में साहित्यिक गतिविधियों के प्रति रुचि पैदा करना है।
इस मौके पर साहित्य सम्मेलन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर विनीता नाग ने कार्यक्रम का संचालन किया। नाटक के बाद उपस्थित विद्वानों ने प्रेमचंद के जीवन पर अपने विचार रखकर छात्र- छात्राओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर फूलचंद्र जैन, प्रभु दयाल श्रीवास्तव, शीलचंद जैन, कुलदीप शर्मा, प्रसून तिवारी, मानस जैन, दीक्षा लिटौरिया, मनोज लोधी, ओम लिटोरिया, यश जैन सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button