वन विभाग की टीम ने पौधारोपण कर रेंजर्स डे मनाया

रिपोर्टर : मनीष यादव
जतारा । वन परिक्षेत्र जतारा अधिकारी शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में जतारा वन विभाग की टीम के द्वारा आज रेंजर्स डे मनाया गया जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों ने एक वृक्ष मां के नाम लगाकर पौधारोपण किया और वातावरण को साफ- स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की साथ ही रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने समस्त वन कर्मचारियों को रेनकोट सहित अन्य किट स्वयं के पैसों से उपलब्ध कराई जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने रेंजर का आभार व्यक्त किया साथ ही रेंजर के द्वारा कहा गया है कि वातावरण को साफ- स्वच्छ बनाए रखने का सभी को अत्यधिक प्रयास करना चाहिए वर्षा का मौसम है सभी लोग पौधारोपण करें ताकि वातावरण साफ व स्वच्छ रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार ने कहा वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से जो कारवाइयां हुई हैं उनमें सफलता मिली है
इसीलिए इनका हौसला अफजाई व सम्मान करना भी जरूरी है
और यदि वन विभाग से किसी भी शख्स को वृक्ष सहित अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ती है तो वह नि संकोच होकर वन कार्यालय जतारा में आकर सामग्री की मांग कर सकता है उसे सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और रेंजर ने समस्त वन कर्मियों से कहा है कि आगे भी
मेहनत और लगन के साथ काम करना है
वहीं पत्रकार बंधूओ का भी सम्मान किया और पत्रकारो से पौधारोपण भी कराया जिसमें पत्रकार सत्तर खान, आलोक भार्गव, लाली झा, आदम कादरी, बालकिशन प्रजापति, नीरेंद्र चौबे, महेन्द्र कुमार दुबे बेबी, नीरज अहिरवार, महेन्द्र तुफानी, अशीष राय आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।