एक्यूप्रेशर पथ वाला नगर का इकलौता पार्क बदहाल, महीनों से बंद पड़े उपवन के 3 फव्वारे
हाईटेंशन लाइन से हादसे का खतरा
रिपोर्टर : मनीष यादव
टीकमगढ़ । शहर के झिरकी बगिया रोड पर बना उपवन पार्क इन दिनों बदहाल है। पार्क में लगाए गए 3 फव्वारे महीनों से बंद पड़े हैं। साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार नपाध्यक्ष और सीएमओ से शिकायत की, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
दरअसल, करीब 5 साल पहले नगर पालिका ने झिर की बगिया रोड पर वृंदावन तालाब के किनारे उपवन पार्क का निर्माण कराया था। यह शहर का इकलौता ऐसा पार्क है, जिसमें एक्यूप्रेशर पथ तैयार किया गया है। इसके अलावा गायत्री परिवार के सहयोग से नक्षत्र वाटिका बनाई गई है। जिसमें ग्रह और नक्षत्र के अनुसार पौधे लगाए गए हैं।
तालाब के किनारे बने उपवन पार्क में हर दिन पड़ी संख्या में लोग सुबह और शाम घूमने फिरने जाते हैं। स्थानीय राकेश उपाध्याय ने बताया कि पार्क में लगे तीन फब्बारे महीनों से बंद पड़े हैं। पार्क की देखरेख कर रहे कर्मचारियों से कई बार इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मियों के चार महीने बीत गए, लेकिन फव्वारा शुरू नहीं कराया गया। लोगों ने बताया कि पहले फव्वारा चलने से लोगों को ठंडक का एहसास होता था। उन्होंने बताया कि पार्क की सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे धीरे-धीरे पार्क बदहाल होता जा रहा है।
*हाई टेंशन लाइन से खतरा*
उपवन पार्क के ठीक ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग पार्क में घूमने फिरने आते हैं। हाईटेंशन लाइन से पार्क में हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है।
*जल्द होगी फव्वारों की रिपेयरिंग*
इस मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक ने बताया कि सीएमओ से कई बार इस बारे में चर्चा की गई, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब नए सीएमओ के पदभार संभालते ही फव्वारों की रिपेयरिंग कराई जाएगी।