उमरियापान में धूमधाम से मनाई नागपंचमी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। पान की नगरी के नाम से मशहूर उमरियापान में नागपंचमी पर्व को चौरसिया समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पान उत्पादक कृषकों ने सुबह अपने पान बरेजों में पहुंचकर पान बेल का पूजन अर्चन कर दूध, नारियल अर्पण किया। दोपहर में चौरसिया नवयुवक मंडल के संयोजन में मंगल भवन में नाग प्रतिमा का पूजन व आरती की गई। शाम को मंगल भवन से बैंडबाजों के साथ समाज के लोग नगर भ्रमण करते हुए ढीमरखेडा रोड पर नर्मदा नहर के समीप चिहूटिया महाराज के चबूतरे में एकत्रित हुए। यहां चिहूटिया महाराज एवं मनियादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें फूल मालाएं, बेलपत्र, दूध, खीर, गुड आदि अर्पण करने के बाद हवन किया गया। सभी ने एक स्वर में मनियादेव व चिहूटिया महाराज के जयकारे लगाए। प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों सहित युवाओं व बच्चों की मौजूदगी रही। गौरतलब है नागपंचमी पर चौरसिया परिवार के पूर्वजों के समय से यह पूजा चली आ रही है।