विद्युत आपूर्ति बंद होने से नल जल योजना प्रभावित, प्रशासन उदासीन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान । लंबे समय से विद्युत मंडल की लापरवाही से उमरिया पान में 24 घंटे में कम से कम 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है जिससे ग्राम के नागरिकों को पानी की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरिया पान है। बिजली बंद रहने से लोगों को पानी की भारी किल्लत पड़ रही है। सबसे ज्यादा समस्या ओपन लाइन करेक्शन में हो रही है क्योंकि ओपन लाइन तभी चालू होती है जब विद्युत आपूर्ति चालू रहती है। जैसे ही ओपन लाइन नल चालू होते हैं तभी बिजली की आंख मिचोली चालू हो जाती है जिससे नगर में जलापूर्ति बंद हो जाती है। सबसे खास बात यह है कि क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति चालू रहती है परंतु स्थानीय नेताओं द्वारा जनता की इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है इनको तो सिर्फ अपनी वोट बैंक के समय पर जनता सामने जाते है। बिजली की आंख मिचोली से उमरिया पान, पचपेड़ी सहित आसपास के ग्रामीण विद्युत कटौती से त्रस्त हो चुके हैं।
जब देखो तब विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर लाइट बंद कर दी जाती है तो कभी थोड़ी सी बारिश और तूफान में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है। यह समझ से परे है कि जब विद्युत विभाग द्वारा मानसून आने से पूर्व ही मेंटेनेंस किया जाता है तो बिजली की आंख मिचोली की यह समस्या क्यों आती है कि बार-बार लाइट बंद करना पड़ रही है। कभी-कभी स्थिति यह निर्मित हो जाती है कि यदि ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर जल जाए तो कई हफ्तों तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाते और ग्रामीण अंधेरे मैं अपना जीवन गुजारने पर विवश होते हैं । इस बीच बिजली ना होने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाता है और लगातार संबंधित विभाग को शिकायत की जाती है लेकिन वहां पर भी उनकी सुनवाई नहीं होती है। कर्मचारी अपने मन मुताबिक काम करते हैं। उमरिया पान वासियों ने कई बार बिजली बंद होती है तो विद्युत मंडल ऑफिस में फोन किया जाता है तो वहां यह बताया जाता है कि विद्युत उपकरण खराब हो गई है। जिसका काम चालू है स्थानीय लोगो का यह कहना है कि जब से उमरिया पान विद्युत मंडल में जेई की पदस्थापना हुई है तब से उमरिया पान व ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है लेकिन ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे और ना ही जिला प्रशासन क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में अत्यधिक उपकरण बिजली पर ही निर्भर हो गए हैं। इस कारण से बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है।